सीपीआईओ और अपीलीय प्राधिकारी

सीपीआईओ और अपीलीय प्राधिकारी
क्रमांक सीपीआईओ का नाम और पदनाम विषय फोन & ईमेल अपीलीय प्राधिकारी का नाम, पदनाम, फोन नंबर, ईमेल
1 टीएच. लियानबोई, अवर सचिव

स्थापना और सामान्य प्रशासन, जन शिकायत, रोकड़ अनुभाग आदि से संबंधित सभी मामले और उपर्युक्त विषयों से संबंधित अन्य मामले

011-23044635 th[dot]lianboi[at]nic[dot]in श्री करम चंद, उप सचिव (A&C), 011-23063160 karamchand[at]nic[dot]in
2 श्री अर्जुन राणा, अवर सचिव (सामान्य समन्वय एवं संसद)

सामान्य समन्वय, संसद से संबंधित सभी मामले और उपर्युक्त विषयों से संबंधित अन्य मामले

011-23044653 arjun[dot]rana[at]nic[dot]in श्री करम चंद, उप सचिव (A&C) 011-23063160 karamchand[at]nic[dot]in
3 श्री कन्हैया प्रसाद लाल, सहायक निदेशक

राजभाषा/हिंदी अनुभाग से संबंधित सभी मामले और उपर्युक्त विषयों से संबंधित अन्य मामले

011-23044638 hindi-dolr[at]nic[dot]in श्री करम चंद, उप सचिव (A&C) 011-23063160 karamchand[at]nic[dot]in
4 श्री अशित हलदर(एलआर)

संबंधित सभी मामले:
i) डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP) और अन्य संबंधित मुद्दे
ii) राष्ट्रीय भूमि प्रशासन और प्रबंधन संस्थान (NILAM)
iii) सीआरएस मसूरी और उपरोक्त विषयों से संबंधित अन्य मुद्दे

011-23044621 asit[dot]halder[at]nic[dot]in श्री दयानिधि जोशी, निदेशक (एलआर), 011-24306618 dir-lr[at]nic[dot]in
5 श्री राजीव बहल, अवर सचिव (आईएफडी)

बजट/परिणाम बजट और आईएफडी मामलों से संबंधित सभी मामले और उपरोक्त विषयों से संबंधित अन्य मुद्दे।

011-23062460 rajeev[dot]bahal[at]nic[dot]in श्री करम चंद, उप सचिव (A&C) 011-23063160 karamchand[at]nic[dot]in
6 श्री नीरज सचदेवा, उप सचिव (पीएमई)

सभी संबंधित मामले :
(i) डीआईएलआरएमपी की निगरानी और मूल्यांकन
(ii) एमआईएस-डीआईएलआरएमपी से कार्यक्रम की निगरानी के लिए सूचना का प्रसार और संकलन
(iii) एमआईएस-डीआईएलआरएमपी में संशोधन और सुधार का प्रस्ताव।
(iv) पीएमई डिवीजन को सौंपे गए आईईसी गतिविधियां
(v) जैव ईंधन पर राष्ट्रीय मिशन।
(vi) डीआईएलआरएमपी का प्रभाव आकलन
(vii) वाटरशेड क्षेत्रों के अलावा किसी भी क्षेत्र के लिए विभाग की सभी अनुसंधान संबंधी गतिविधियाँ और उपरोक्त विषयों से संबंधित अन्य मुद्दे।

सभी संबंधित मामले :
(i) डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई की निगरानी और मूल्यांकन।
(ii) डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई से कार्यक्रम की निगरानी के लिए सूचना का प्रसार और संकलन।
(iii) डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई में संशोधन और सुधार का प्रस्ताव।
(iv) डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई का प्रभाव आकलन।
(v) एम एंड ई कोर्ट मामले और कोई अन्य कानूनी मामले।
(vi) उपरोक्त विषयों से संबंधित वाटरशेड क्षेत्रों और अन्य संबंधित मुद्दों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उपयुक्त कम लागत वाली प्रौद्योगिकियों का अनुसंधान और विकास।

011-243606612 neeraz[dot]s[at]nic[dot]in श्री राजेश भाटिया, उप महानिदेशक (A&C) 011-24362396 bhatia[dot]rajesh[at]gov[dot]in
7 श्री गोपाल किसन धकाटे, अवर सचिव

संबंधित सभी मामलेः-
i) (एनएमसी सहित) भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्य,वस्थाापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013,
ii) राष्ट्री य पुनर्वास और पुनर्स्थाापन नीति, 2007,
iii) रजिस्ट्री करण अधिनियम, 1908
iv) भूमि स्वामित्वाधिकार बिल सहित निश्चियात्मक स्वामित्व प्रणाली
v) उपर्युक्त मामलों से संबंधित न्यायालयी मामले
और उपर्युक्त विषयों से संबंधित अन्य मामले

011-23044621 gk[dot]dhakate[at]nic[dot]in श्री फूल चन्द प्रसाद, निदेशक 011-23062456/ 23044615 prasad-upsc[at]gov[dot]in
8 डॉ सुनील कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक (एलआर)

संबंधित सभी मामले:
(i) भूमि उपयोग नीति
(ii) भूमि सुधार नीति
(iii) भूमि शासन
(iv) भूमि पट्टे, भूमि का कार्यकाल, भूमि अभिलेख (डीआईएलआरएमपी को छोड़कर) उपलब्धता, आवंटन और भूमि का हस्तांतरण और सभी भूमि संबंधी मुद्दे, आदि और अन्य संबंधित मुद्दे उपरोक्त विषयों के लिए

011-2304465 dd[dot]cacp-agri[at]gov[dot]in श्री सोनमनी बोरा, संयुक्त सचिव (एलआर) 011-23063462 / 23044633 jslr-dolr[at]nic[dot]in
9 श्री ज्ञान सिंह, अनुभाग अधिकारी

वाटरशेड प्रबंधन प्रभाग से संबंधित सभी मामले और उपर्युक्त विषयों से संबंधित अन्य मामले

011-23342569 singh[dot]gyan[at]nic[dot]in श्री राजेश कुमार सिंह, निदेशक (डब्ल्यूएम) 011-23340140 dirwm-dolr[at]nic[dot]in